Event Date
April 22, 2020
के.एम.वी कालीजिएट सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जालंधर के एनवायरनमैंट साईंस विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस के मौके पर आनलाईन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हुए छात्राओं ने इस प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न विषयों जैसे – कोरोना से बचाव, हरा-भरा पर्यावरण, प्रदूषण और धरती आदि पोस्टर बना कर अपनी रचनात्मकता का बाखूबी प्रदर्शन किया। अपने घरों में ही उपल्बध सामान का इस्तेमाल करते हुए छात्राओं ने यह पोस्टर बना कर और अपने घरों के बाहर लगा कर लोगों को जागरुक करने में अपना योगदान डाला। इस मुकाबले में 10+2 (आर्टस) की छात्राएं भवलीन और मनराज़ पहले स्थान पर रही वही दूसरा स्थान10+2 (आर्टस)की छात्रा मनजोत कौर 10+2 (नान-मैडिकल) की छात्रा मेघदीप ने प्राप्त किया। इसके साथ ही 10+2 (आर्टस) की छात्रा मनजोत कौर औऱ 10+2 (मैडिकल) छात्रा सुखनंदन ने साझें तौर पर तीसरा स्थान हासिल किया। विदयालय प्रिंसिपल प्रों आतिमा शर्मा दिवेदी ने इस प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को बधाई दी और इसके साथ ही एनवायरनमेंट साईंस विभाग की ओऱ से किए गए इस कार्य की प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता के दौरान डॉ. मोनिका शर्मा और श्रीमती आशिमा साहनी ने जजों की भूमिका निभाई।